कुएं में गिरे हाथी 8 घंटे बाद निकल गए बाहर- एक बच्चा भी शामिल
जेसीबी की मदद से वन विभाग की टीम ने कुएं का किनारा काटकर रास्ता बनाया और तीनों हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
रायपुर। बलौदा बाजार जनपद में कुएं में गिरे तीन हाथियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है। तकरीबन 8 घंटे से भी ज्यादा समय तक कुएं के भीतर फंसे रहे हाथियों को निकालने के लिए जेसीबी के माध्यम से रास्ता बनाया गया।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जनपद के बारनवापारा थाना क्षेत्र के हरदी गांव में देर रात कुएं में गिरे तीन हाथियों को 8 घंटे की जद्दोजहद के बाद बाहर निकाल लिया गया है।
हाथियों के कुएं में गिरने की यह घटना सोमवार की देर रात उस समय हुई थी, जब हाथियों का झुंड खेतों की तरफ पहुंचा था। इस झुंड में एक बच्चा भी शामिल था। हाथियों का यह झुंड कुएं के भीतर गिर गया था, तकरीबन 8 घंटे से भी ज्यादा समय तक हाथी कुएं में फंसे रहे।
मंगलवार की सवेरे कुएं में गिरे हाथियों की चिंघाड़ सुनकर मौके पर पहुंचे किसानों ने देखा कि कुएं के अंदर कई हाथी फंसे हुए हैं। ग्रामीणों से मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीमों ने कुएं में गिरे हाथियों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
जेसीबी की मदद से वन विभाग की टीम ने कुएं का किनारा काटकर रास्ता बनाया और तीनों हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
 रेस्क्यू के दौरान कुछ ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हाल ही के दिनों में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हुई थी, उस समय विभाग मदद के लिए मौके पर नहीं पहुंचा था, लेकिन अब हाथियों के गिरने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।