जम्मू कश्मीर में लापता दो जवानों की चौथे दिन भी तलाश जारी
उसी समय से दोनों जवानों का संपर्क टूट गया था जो अभी तक स्थापित नहीं हो पाया है।
श्रीनगर। राज्य के अनंतनाग जनपद के कोकर नाग से लापता दो जवानों की तलाश में चौथे दिन भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घना जंगल होने की वजह से जमीन पर दो जवानों की तलाश कर रहे सेनाकर्मियों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जनपद के कोकर नाग इलाके के जंगल में पिछले दिनों आये बर्फीले तूफान के दौरान लापता हुए जवानों की तलाश में आज लगातार चौथे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
लापता होना बताए गए जवानों का पता लगाने के लिए गाड़ोल वन क्षेत्र में चलाए जा रहे गहन सर्च ऑपरेशन में लगे सेना के जवानों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को सेना की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि लापता हुए दोनों जवान इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान करने वाली टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। 6 अक्टूबर की रात ऑपरेशनल टीम एक भयंकर बर्फीले तूफान में फंस गई थी, उसी समय से दोनों जवानों का संपर्क टूट गया था जो अभी तक स्थापित नहीं हो पाया है।