टक्कर से स्कूल वैन एवं पिकअप के उड़े परखच्चे- बच्ची और टीचर की हुई मौत

पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2025-07-18 05:35 GMT

अमरोहा। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन के पिकअप के साथ हुई टक्कर में बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में स्कूल जा रही 5 साल की बच्ची और 22 वर्षीय टीचर की मौत हो गई है। घायल हुए दर्जनभर बच्चों के साथ एक अन्य टीचर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार की सवेरे अमरोहा थाना क्षेत्र के सहसौली स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल जा रही थी। वैन में बच्चों के साथ उनकी टीचर समेत कुल 16 लोग सवार थे।


जैसे ही बच्चों को लेकर जा रही यह स्कूल में गजरौला मार्ग पर अगापुर के पास पहुंची तो उसी समय बेकाबू हुई वैन सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। हादसा होते मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

पिकअप से हुई टक्कर में वैन के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए, जिससे भीतर फंसे बच्चों को भी बाहर निकालना मुश्किल हो गया, मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने जैसे तैसे गाड़ी का गेट तोड़कर भीतर फंसे सभी बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 5 साल की बच्ची अनाया और 22 वर्षीय टीचर निशा को मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में घायल हुए दर्जन भर बच्चों और एक अन्य टीचर का अभी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News