स्कूल बस ने स्टूडेंट कुचला- मौत के बाद बवाल- सड़क पर जाम- बस में....

पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।;

Update: 2025-05-01 07:52 GMT

सीतापुर। बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने बहन के साथ विद्यालय जा रहे 10 साल के मासूम को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बस पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। घटना के बाद बच्चों के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाते हुए मामले को शांत कराया और बस को अपने कब्जे में ले लिया।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय से तकरीबन 17 किलोमीटर दूर महमूदाबाद थाना क्षेत्र के कंजाबारी के रहने वाले सुधीर कुमार का 10 वर्षीय इकलौता बेटा शौर्य अपनी बहन के साथ साइकिल पर सवार होकर सरदार सिंह कान्वेंट स्कूल में जा रहा था।


कस्बे से तकरीबन 500 मीटर दूर आशुतोष बृजमोहन लाल इंटर कॉलेज की तेज रफ्तार स्कूल बस ने भाई बहन की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते की बहन तो छिपककर दूर जाकर गिरी, जबकि शौर्य बस के पहिए के नीचे आ गया। बुरी तरह कुचले जाने से शौर्य की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ स्कूली छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए और गुस्साए ग्रामीणों के साथ उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। स्कूल प्रबंधन एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों ने पथराव करते हुए बस के शीशे तोड़ दिये।


घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया, तकरीबन 3 घंटे तक लगे रहे जाम से दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक छात्र के परिवार से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए फरार हुए ड्राइवर की तलाश कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News