कब्रिस्तान में आरा मशीन- छापामार कार्यवाही कर किया सील

शिकायतकर्ता ने कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करते हुए आरा मशीन चलाई जाने की शिकायत की थी।

Update: 2025-10-07 07:24 GMT

बिजनौर। कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से आरा मशीन स्थापित कर उसके संचालन की शिकायत पर पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही में मौके पर चलती मिली आरा मशीन को सील कर दिया गया है।

बिजनौर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के जानी चौक पर पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से संचालित की जा रही आरा मशीन को सील कर दिया गया है।

शिकायत के बाद मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन, नगर पालिका परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच पड़ताल में पाया कि जिस जमीन पर आरा मशीन संचालित की जा रही थी, वह राजस्व अभिलेखों में कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज है। शिकायतकर्ता ने कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करते हुए आरा मशीन चलाई जाने की शिकायत की थी।


तहसीलदार आशीष सक्सेना, नायब तहसीलदार सार्थक चावला, कानूनगो नरेश चावला, लेखपाल रजत चौधरी, ऋषभ सिंह, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक गोविंद चौधरी और पुलिस की संयुक्त टीम बुलडोजर को साथ लेकर मौके पर पहुंची।

जांच के दौरान टीम ने पाया कि कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से आरा मशीन स्थापित कर उसका संचालन किया जा रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन की टीम ने जैसे ही तत्काल आरा मशीन को सील करने की कार्यवाही की वैसे ही इलाके में हड़कंप मच गया और काफी लोग मौके पर जमा हो गए।Full View

Similar News