जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर हमला- ब्लॉस्ट में ट्रैक से उतरे कई डिब्बे

बम धमाके की चपेट में आकर घायल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-10-07 08:49 GMT

नई दिल्ली। बलूचिस्तान में पैसेंजर लेकर जा रही जफर एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर से हमला करते हुए बलोच विद्रोहियों ने ट्रेन को अपने निशाने पर लिया है। आईईडी ब्लॉस्ट से हुए धमाके की वजह से ट्रेन के आधा दर्जन डिब्बे ट्रैक से उतर गए हैं। घायल हुए कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को सुल्तानकोट इलाके के पास बलोच विद्रोहियों द्वारा अपना निशाना बनाया गया है।

कस्बा सींध और बलूचिस्तान की सीमा पर स्थित सुल्तानकोट इलाके में आईईडी ब्लॉस्ट के जरिए ट्रेन पर हमला किया गया है। जानकारी मिल रही है कि आईईडी बम को ट्रैक पर रखा गया था, जिसमें जोरदार धमाका हुआ और ट्रेन के छह डिब्बे ट्रैक से नीचे उतर गए। बम धमाके की चपेट में आकर घायल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हमले के जिम्मेदारी लेते हुए बलोच विद्रोही संगठन बलोच पब्लिक गार्डन का कहना है कि हमने ट्रेन को इसलिए निशाने पर लिया है क्योंकि उसके अंदर पाकिस्तान सेना के जवान सवार थे।Full View

Similar News