समाधान दिवस- SSP ने सुनी फरियाद- दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

थाना कोतवाली प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

Update: 2025-07-26 09:54 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने शासन के निर्देश पर शहर कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधित को उन समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अंतर्गत शहर कोतवाली परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को उनकी शिकायतें सौंपते हुए उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरियादी की समस्या का समाधान मौके पर पहुंचकर किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें और समयावधि के भीतर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि महिला अपराध से जुड़ी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर मौके पर जाकर की जानी चाहिए।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में उपस्थित लोगों के साथ पुलिस कर्मियों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूक करते हुए साइबर अपराध से बचने के उपाय के संबंध में विस्तार से बताया।

समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली नगर पर अभिलेखों का भी बारीकी के साथ निरीक्षण करते हुए थाना कोतवाली प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।Full View

Tags:    

Similar News