मोनू हत्याकांड के मुख्य आरोपी सादिक की अस्पताल में मौत- परिजनों ने..

रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही निर्धारित की जाएगी।

Update: 2025-09-27 07:05 GMT

मुजफ्फरनगर। पीट पीटकर मोनू खटीक हत्याकांड को जन्म देने के मुख्य आरोपी सादिक की जिला कारागार में बंद रहने के दौरान इलाज के वक्त मौत हो गई है। पेट दर्द की शिकायत होने पर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए सादिक ने वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना में कर्बला रोड पर अगस्त महीने में चोरी के शक में पीट-पीट कर की गई मोनू खटीक की हत्या के मुख्य आरोपी सादिक की जेल में बंद रहने के दौरान मौत हो गई है।

जेल प्रशासन के मुताबिक पेट दर्द की शिकायत होने के बाद शादी को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया था। यहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। जहां सादिक की मौत की खबर से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। जिला प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सादिक की मौत का कारण स्पष्ट होने की उम्मीद है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही निर्धारित की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News