रसिया असिस्टेंट प्रोफेसर की छात्राओं ने कॉलेज में ही की ठुकाई

छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वाले रसिया असिस्टेंट प्रोफेसर की खबर लेते हुए छात्राओं ने जांच करने को पहुंची पुलिस के सामने ही उसे जमकर पीटा।;

Update: 2025-05-30 10:51 GMT

अलीगढ़। छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वाले रसिया असिस्टेंट प्रोफेसर की खबर लेते हुए छात्राओं ने जांच करने को पहुंची पुलिस के सामने ही उसे जमकर पीटा। स्टूडेंट ने दिलफेंक प्रोफेसर को सड़क पर ही लिटा कर उसकी जमकर ठुकाई की। पुलिस ने किसी तरह छात्राओं के चंगुल से असिस्टेंट प्रोफेसर को बचाया।

महानगर के प्रतिष्ठित श्री वार्ष्णेय कॉलेज की छात्राओं ने महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसे जमकर पीटा। छात्राओं का कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर अश्लील मैसेज करने के अलावा रास्ते में आते जाते छेड़ता है और कहता है कि मैं तुम्हें प्यार करता हूं मान जाओ। प्रबंधन से की गई शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होने पर छात्राओं ने एसपी सिटी और महिला आयोग को गुमनाम चिट्ठी भेजी। मामला ऊपर तक पहुंचने पर जांच करने को पहुंची पुलिस के सामने ही छेड़छाड़ का शिकार छात्राओं का गुस्सा फूट गया और उन्होंने कालेज के अंदर ही पुलिस के सामने प्रोफेसर को जमीन पर गिरा कर उसकी जमकर ठुकाई की।

जैसे तैसे छात्राओं से बचाकर पुलिस ने प्रोफेसर को हिरासत में लिया। थाने ले जाकर की गई पूछताछ के बाद फिलहाल असिस्टेंट प्रोफेसर को छोड़ दिया गया है। पुलिस के मुताबिक अभी मामले की जांच चल रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News