पथ संचलन के दौरान मुंह के बल गिरा RSS कार्यकर्ता- फिर नहीं उठ सका

सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर शाम पथ संचलन निकाला गया था।

Update: 2025-10-03 11:17 GMT

सीतापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन के दौरान ड्रम बजाता हुआ चल रहा कार्यकर्ता मुंह के बल जमीन पर गिरा और फिर वह उठ नहीं सका। कार्यकर्ता के बेहोश होते ही मौके पर मची अफरा तफरी के बीच उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्वयं से मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है।

विजयदशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर शाम पथ संचलन निकाला गया था।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस पथ संचलन में शामिल हुए तकरीबन 250 स्वयंसेवकों में सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सेरकई गांव के रहने वाले 23 साल के अंकित सिंह ने भी शिरकत की थी।


बैंड ग्रुप में वह ड्रम बजाते हुए चल रहा था, पथ संचलन के दौरान ड्रम बजाता हुआ अंकित सिंह अभी तकरीबन 200 मीटर की चलता हुआ आगे बढ़ा था कि अचानक अंकित को चक्कर आया और वह लड़खड़ाता हुआ जमीन पर गिर गया।

अंकित को बेहोश हुआ देखकर मौके पर अफरातफरी मच गई, पथ संचलन में शामिल अन्य स्वयंसेवक अंकित को लेकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद अंकित को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों के मुताबिक अंकित की हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है।Full View

Tags:    

Similar News