BJP टिकट नहीं मिलने पर RSS कार्यकर्ता ने किया ऐसा काम
टिकट नहीं मिलने के बाद आरएसएस कार्यकर्ता थम्पी ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में आरोप लगाया था
तिरुवनंतपुरम। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता ने भारतीय जनता पार्टी का टिकट नहीं मिलने से आहत होकर सुसाइड करते हुए परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा दिया है। सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में आरएसएस कार्यकर्ता ने बालू माफियाओं की वजह से टिकट नहीं मिलने का आरोप लगाया था।
तिरुवनंतपुरम कॉरपोरेशन के त्रिक्कनापुरम वार्ड से भारतीय जनता पार्टी का टिकट नहीं मिलने से आहत हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता ने सुसाइड कर लिया है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता थम्पी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कॉर्पोरेशन का इलेक्शन लड़ना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने आवेदन भी किया था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम नहीं है तो वह बुरी तरह से दुखी हो गए।
टिकट नहीं मिलने के बाद आरएसएस कार्यकर्ता थम्पी ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में आरोप लगाया था कि स्थानीय नेताओं के बालू माफिया से जुड़े हितों के कारण उन्हें भाजपा का टिकट नहीं मिला है। हालांकि थम्पी ने निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में इलेक्शन लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन अचानक बीते दिन आरएसएस कार्यकर्ता ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है।टिकट नहीं मिलने के बाद आरएसएस कार्यकर्ता थम्पी ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में आरोप लगाया था