मनसा पर्वत से रेल ट्रैक पर गिरी चट्टान- रेलवे लाइन व मंदिर को नुकसान

रेलवे ट्रैक पर जो जाल बनाया गया था वह भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।;

Update: 2025-08-06 06:25 GMT

हरिद्वार। मनसा देवी पर्वत से हरिद्वार- देहरादून रेलवे ट्रैक पर चट्टान और मलबा गिरने से रेल सेवा प्रभावित हुई है। भीमगोडा टनल के पास पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर से रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचा है, इलेक्ट्रिक लाइन भी टूट गई है। मौके पर पहुंची इंजीनियरों की टीमों ने रेस्टोरेशन कार्य शुरू करते हुए रेलवे ट्रैक को बहाल कर दिया है।

उत्तराखंड की प्रमुख तीर्थ नगरी हरिद्वार में देहरादून रेल ट्रैक पर भीमगोडा टनल के पास मनसा देवी पर्वत से एक बड़ा पत्थर रेलवे ट्रैक पर आकर गिरा है। जिससे काली मंदिर के साथ रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है। मलबा आने से काली मंदिर पर रेलवे ट्रैक पर जो जाल बनाया गया था वह भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

रेलवे ट्रैक हरिद्वार से मोतीचूर के बीच पूरी तरह से बाधित होने की जानकारी मिलते ही इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाकर रेलवे ट्रैक के बहाली के प्रयासों में जुट गई।

रेलवे ट्रैक बंद होने से देहरादून से आने वाली और देहरादून की तरफ जाने वाली तकरीबन 10 रेल गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News