डीएम SSP के कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच RO व ARO परीक्षा शुरू
प्रारंभिक परीक्षा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई है।;
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से किए गए कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच शहर के विभिन्न कॉलेजों में बनाए गए केंद्रो पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी समेत अन्य पदों की प्रारंभिक परीक्षा शुरू हो गई है। एक ही शिफ्ट में होने वाली परीक्षा को लेकर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी समेत अन्य पदों की प्रारंभिक परीक्षा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की ओर से समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की समूची व्यवस्था की गई है।
परीक्षा के दौरान जिले में होने वाली परीक्षार्थियों की भारी आवाजाही को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था का प्लान भी लागू कर दिया गया है।
एग्जाम को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी के साथ अन्य पदों की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा सभी परीक्षा केदो के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर सचल दल की भी व्यवस्था की गई है जो औचक निरीक्षण कर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेंगे।