REEL के लिए जोखिम में डाली जान- ओवरफ्लो बांध की दीवार पर बनाया वीडियो

वीडियो बनाने के लिए एक युवक ने अपनी जान को पूरी तरह से जोखिम में डाल दिया;

Update: 2025-08-03 12:14 GMT

झांसी। REEL के लिए युवक युवतियों कुछ भी करने को तैयार हैं। वीडियो बनाने के लिए एक युवक ने अपनी जान को पूरी तरह से जोखिम में डाल दिया। ओवरफ्लो होकर बह रहे बांध की दीवार पर चढ़े युवक ने तकरीबन 20 मिनट तक स्टंटबाजी की।

रविवार को सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाने का मामला तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे झांसी भसनेह बांध का होना बताया जा रहा है।


वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक युवक वीडियो बनाने के लिए भसनेह बांध पर पहुंचा था, उस समय हजारों लीटर पानी ओवरफ्लो हो रहा था, लेकिन REEL बनाने की चाहत में बुरी तरह से पागल हुआ युवक अपनी जान को जोखिम में डालकर भसनेह बांध की उस दीवार पर चढ़ गया जहां से हजारों लीटर पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा था।

तकरीबन 20 मिनट तक ओवरफ्लो पानी की दीवार पर चढ़ा युवक खतरों से भरी स्टंट बाजी करता रहा। इस दौरान उसने अन्य लोगों को भी बांध की दीवार पर आने के लिए आमंत्रित किया। वीडियो वायरल होने के बाद अब बांध के सुरक्षा इंतजाम सवालों के घेरे में आ गए हैं।

उल्लेखनीय है कि झांसी के टहरौली तहसील क्षेत्र में भसनेह बांध बना है। जब बांध पूरी तरह से भर जाता है तो दिल के आकार जैसी बनी स्पिलवे से पानी ओवरफ्लो होकर नीचे गिरने लगता है।

इस बार झांसी और इसके आसपास के क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से भसनेह बांध ओवरफ्लो हो गया। अब यहां काफी संख्या में सैलानी गिरते हुए पानी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News