हार्ट अटैक ले गया रिंकू सिंह की जान- भरतपुर में कर रहे थे तैयारी
स्टेडियम में रोजाना अभ्यास करने के साथ 5 किलोमीटर की दौड़ लगाता था।
आगरा। राजस्थान के भरतपुर में रहकर तैयारी कर रहे रिंकू सिंह की हार्ट अटैक की चपेट में आकर जान चली गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद सवेरे रिंकू सिंह को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के नागर गांव के रहने वाले 18 वर्षीय राष्ट्रीय एथलीट रिंकू सिंह की हार्ट अटैक की वजह से जान चली गई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के भरतपुर में रहकर तैयारी कर रहा राष्ट्रीय एथलीट रिंकू सिंह लोहागढ़ स्टेडियम में रोजाना अभ्यास करने के साथ 5 किलोमीटर की दौड़ लगाता था।
स्टेडियम के पास ही साथियों के साथ रहने वाले रिंकू सिंह के हाथ पैरों में सवेरे के समय अचानक कंपन होने लगी, जब उसे बेचैनी हुई तो रूम पार्टनर रिंकू सिंह को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां से रिंकू सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
आरबीएम हॉस्पिटल ले जाए गए रिंकू सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रिंकू सिंह की मौत का कारण हार्ट अटैक होना बताया गया है।