नगर विकास पर समीक्षा बैठक, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दिए निर्देश

कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों संग नगर विकास योजनाओं की समीक्षा की

Update: 2025-08-27 12:22 GMT

मुज़फ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर दिनांक 26 अगस्त 2025 को नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार मे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (EO), एई, जेई सहित संबंधित अधिकारियों के साथ नगर की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नगर के समग्र विकास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और विकसित भारत 2047 के संकल्प तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन व विकास के विज़न को धरातल पर उतारना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर की सड़कों, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि नगर की जनता को वास्तविक सुविधाएं मिल सकें।


उन्होंने सर्कुलर रोड स्थित श्री राम चौक से फाटक की ओर सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़कें किसी भी नगर की जीवनरेखा होती हैं और पीएम मोदी व सीएम योगी का संकल्प है कि हर नगर में सुगम व सुरक्षित यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मंडी समिति के पास लंबे समय से लगे कूड़े के ढेरों पर चिंता जताते हुए कहा कि इसका स्थायी समाधान निकाला जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की कुंजी है और यह प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की आत्मा है।

प्रकाश व्यवस्था पर जोर देते हुए मंत्री कपिल देव ने अधिकारियों से कहा कि नगर की सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर हाईमास्ट व एलईडी लाइट्स सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि योगी जी की सरकार अपराध मुक्त और भयमुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प पर कार्य कर रही है और इसके लिए नगर में हर गली-चौराहे पर पर्याप्त रोशनी आवश्यक है। साथ ही उन्होंने नगर के सौंदर्यकरण पर बल देते हुए कहा कि पार्कों का रख-रखाव, चौकों का सुंदरीकरण और दीवारों पर प्रेरणादायी चित्रकला नगर की छवि को निखारेंगे।


मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। नगर स्तर पर हमें इन संकल्पों को सफल बनाना है। नगर की जनता को बेहतर सड़कें, स्वच्छ वातावरण, उज्ज्वल प्रकाश व्यवस्था और आधुनिक सुविधाएं मिलें, यही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को धरातल पर समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए, ताकि जनता को वास्तविक लाभ मिल सके।Full View

Tags:    

Similar News