बॉर्डर पर टॉर्च एवं गाड़ियों की हेडलाइट जलाने पर पाबंदी- खेती किसानी..
चाय की थडियों पर सामान्य दिनों की तरह लोग आपसी चर्चा में व्यस्त देखे गए हैं।;
श्री गंगानगर। पाकिस्तान के बॉर्डर से सटे श्री गंगानगर और उसके चार उपखंडों के 3 किलोमीटर के एरिया में सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं। शाम 7:00 बजे से लेकर सवेरे 6:00 बजे तक प्रतिबंधित एरिया में कोई आ जा नहीं सकेगा। टॉर्च और गाड़ियों की हेडलाइट जलने पर भी पाबंदी लगाई गई है।
सोमवार को श्रीगंगानगर और उसके चार उपखंडों के बॉर्डर से सटे 3 किलोमीटर एरिया में जिलाधिकारी डॉक्टर मंजू की ओर से सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं। जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत शाम 7:00 बजे से लेकर अगले दिन की सवेरे 6:00 बजे तक प्रतिबंधित किए गए इलाके में किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।
जिलाधिकारी के मुताबिक कृषि कार्य के लिए भी उसी समय अनुमति मिलेगी, जब जिम्मेदार अधिकारी इसकी संस्तुति कर देंगे। इसके अलावा प्रतिबंधित एरिया में टॉर्च एवं गाड़ियों की हेडलाइट जलाने पर भी रोक लगाई गई है।
सोमवार को राजस्थान के बॉर्डर वाले जनपदों बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्री गंगानगर में रविवार की रात रहे ब्लैक आउट के बाद आज सवेरे सड़कों पर चहल पहल है।
चाय की थडियों पर सामान्य दिनों की तरह लोग आपसी चर्चा में व्यस्त देखे गए हैं।