गंगा बैराज पुल की रिपेयरिंग तकरीबन पूरी- शनिवार से घूमेगा चार पहिया..
शनिवार से पुल के ऊपर से चार पहिया गाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।
बिजनौर। पड़ोसी जनपद मेरठ और मुजफ्फरनगर को बिजनौर से जोड़ने वाले गंगा बैराज पुल की रिपेयरिंग का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। शनिवार से ब्रिज के ऊपर से चार पहिया गाड़ियों का चक्का घूमना शुरू हो जाएगा।
मंगलवार को बिजनौर के गंगा बैराज पुल की मरम्मत के काम के अंतिम चरण में पहुंचने की जानकारी मिल रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मरम्मत का काम पूरा होने के बाद शनिवार से पुल के ऊपर से चार पहिया गाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के एसडीओ आशीष शर्मा की ओर से बताया गया है कि ब्रिज की मरम्मत का काम तेजी के साथ चल रहा है और शनिवार से पहले चरण में ब्रिज के ऊपर से चार पहिया वाहनों के गुजरने की परमिशन दी जाएगी।
उन्होंने बताया है कि कुछ दिनों बाद जब पुल की मरम्मत का काम मुकम्मल हो जाएगा तो सभी गाड़ियों के लिए इसे खोल दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली- पौड़ी नेशनल हाईवे- 34 पर स्थित गंगा बैराज पुल यातायात के लिए इस महीने की 7 अगस्त से बंद चल रहा है। पुल बंद होने से पड़ोसी जनपद मेरठ एवं मुजफ्फरनगर के अलावा राजधानी दिल्ली, शामली, हरियाणा, सहारनपुर और बिजनौर के साथ उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल एवं कोटद्वार के लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।