राजभर का सपा पर फिर निशाना- पिछड़े को डिप्टी सीएम की बना दें

समाजवादी पार्टी कम से कम किसी पिछड़े को डिप्टी सीएम ही बना दे?

Update: 2025-09-07 11:56 GMT

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में साझीदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के ऊपर एक बार फिर से करारा हमला करते हुए कहा है कि दलित एवं पिछड़ों को नेतृत्व नहीं करने का मौका देने वाली समाजवादी पार्टी कम से कम किसी पिछड़े को डिप्टी सीएम ही बना दे?

रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी हमेशा दलित, अति पिछड़ा और मुसलमानो को दबाकर रखती है, वह उनसे डर दिखा कर उनके वोट तो ले लेती है लेकिन कभी उनकी जाति के लोगों को नेतृत्व करने का मौका नहीं देती है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी में सिर्फ एक ही जाति के लोग नेतृत्व करते हैं, जबकि उन्हें वोट तो बंजारा, पाल, पासी और मुसलमान समेत सभी जातियां देती है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी इनमें से किसी को चीफ मिनिस्टर नहीं बन सकती है तो कम से कम कभी डिप्टी सीएम की बना दिया करें।

Tags:    

Similar News