राज ठाकरे को हिंदी से एलर्जी- स्कूलों में पढ़ाये सिर्फ मराठी व इंग्लिश

राज्य में पहली कक्षा से बच्चों को केवल मराठी एवं इंग्लिश में पढ़ाई कराई जाएगी।

Update: 2025-06-05 08:22 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता को हिंदी से पूरी तरह एलर्जी हो गई है, जिसके चलते उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि वह लिखित आदेश जारी करें कि राज्य में पहली कक्षा से बच्चों को सिर्फ मराठी एवं इंग्लिश पढ़ाई जाएगी।

महाराष्ट्र के नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे ने हिंदी से खुद को होने वाली एलर्जी को उजागर करते हुए महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार से कहा है कि वह इस बात का लिखित आदेश जारी करें कि राज्य में पहली कक्षा से बच्चों को केवल मराठी एवं इंग्लिश में पढ़ाई कराई जाएगी। हिंदी को अनिवार्य नहीं किया जाएगा।

राज ठाकरे ने कहा है कि राज्य सरकार ने पहले तीन भाषाएं पढ़ाने का फैसला लिया था और अब हिंदी की किताबें भी छप गई है। अगर सरकार अब फिर से हिंदी को राज्य में जरूरी करती है तो उनकी पार्टी अपनी हिंदी से एलर्जी को दिखाते हुए राज्य में आंदोलन करेगी।Full View

Tags:    

Similar News