बारिश ने खोली सड़क की मजबूती की पोल- उद्घाटन से पहले ही बह गई...

पुल और सड़क का अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ है।;

Update: 2025-07-15 10:26 GMT

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर गांव के पास बनवाए गए पुल की एप्रोच रोड बारिश में बह गई है। पुल और सड़क का अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत जनपद में बाल्मिक नदी भाखरवार गांव के पास बनवाएं गए पुल की एप्रोच रोड की मजबूती की पोल खोलते हुए बारिश सड़क को अपने साथ बहा कर ले गई है।

उद्घाटन से पहले ही बहने वाली एप्रोच रोड और पुल का निर्माण 10 करोड रुपए की लागत से कराया गया था, लेकिन इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के सामने मजबूत होना बताई जा रही पुल की एप्रोच रोड पानी में बह गई।

धारकुंडी आश्रम को एमपी के रीवा से जोड़ने वाले पुल की एप्रोच सड़क के बह जाने से अब लोगों में पल की मजबूती को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है।

मानिकपुर के कल्याणपुर में बना यह पुल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने में एक सेतु का काम करता है।Full View

Tags:    

Similar News