गोपालगंज पहुंची राहुल की वोटर अधिकार यात्रा- तेजस्वी के हाथ में चोट

राजद नेता तेजस्वी यादव का हाथ गाड़ी के गेट में दब जाने से उन्हें चोट लगी है।

Update: 2025-08-29 09:48 GMT

पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आज 13 वें दिन गोपालगंज पहुंच गई है। रोड शो कर रहे राजद नेता तेजस्वी यादव का हाथ गाड़ी के गेट में दब जाने से उन्हें चोट लगी है।

शुक्रवार को विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी का काफिला बेतिया होते हुए गोपालगंज पहुंच गया है, जहां वह राजद नेता तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य के साथ रोड शो कर रहे हैं।


वोटर अधिकार यात्रा के बेतिया से रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। चनपटिया से शुरू हुई यात्रा जब हरी वाटिका चौक पहुंची तो वहां गांधी जी की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर राहुल गांधी ने उन्हें नमन किया।


यात्रा में समर्थकों से मिलने के दौरान तेजस्वी यादव के हाथ में चोट लगी है, गाड़ी के गेट में हाथ दब जाने की वजह से तेजस्वी यादव को हल्की चोट आई है।

शुक्रवार की सबेरे जब राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई तो एक सैंकडा घोड़ों का काफिला भी इस यात्रा में शामिल हुआ, हाथी और ऊंट भी यात्रा में शामिल हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News