राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स को कहा अलविदा- मुख्य कोच पद से हटे

रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर राजस्थान रॉयल्स को अलविदा कह दिया है।

Update: 2025-08-30 09:45 GMT

जयपुर। टीम इंडिया के लिए मजबूत दीवार के तौर पर जाने और पहचाने जाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ ने आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिया है। आईपीएल- 2026 के सीजन से पहले राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर राजस्थान रॉयल्स को अलविदा कह दिया है।

शनिवार को राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ते हुए टीम के मुख्य कोच के पद को छोड़ दिया है। फ्रेंचाइजी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि राहुल द्रविड़ और राजस्थान रॉयल्स टीम का साथ आज समाप्त हो गया है।

राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि आईपीएल- 2026 सीजन से पहले राहुल द्रविड़ ने फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रूप में अपने कार्यकाल को पूरा कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने वाले राहुल द्रविड़ को पिछले साल के सितंबर महीने में आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को वर्ष 2024 में खेलेंगे t20 विश्व कप का विजेता बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के साथ करार किया था।Full View

Tags:    

Similar News