भारतवंशीय महिला पर नस्लीय अटैक- दरिंदे ने रेप कर बुझाई हवस

दुष्कर्म का शिकार हुई युवती भारतीय मूल की होना बताई जा रही है।

Update: 2025-10-27 06:26 GMT

लंदन। भारतीय मूल की युवती पर किए गए नस्लीय हमले में दरिंदे ने उसके साथ दुष्कर्म करते हुए उसे हवस का निशाना बना लिया। संदिग्ध श्वेत की तलाश के लिए पुलिस की ओर से आपातकालीन अपील जारी करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज उजागर किए हैं और संदिग्ध की सूचना देने को कहा है।

उत्तरी इंग्लैंड में भारतीय मूल की लड़की के साथ किए गए दुष्कर्म के मामले को लेकर ब्रिटेन की पुलिस ने एक संदिग्ध श्वेत व्यक्ति को पकड़ने के लिए आपातकालीन अपील जारी करते हुए संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।

दुष्कर्म का शिकार हुई युवती भारतीय मूल की होना बताई जा रही है। दुष्कर्म की इस वारदात का उस समय पता चला जब वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस को वॉल साल के पार्क हाल इलाके में महिला के सड़क पर संकट में फंसे होने की सूचना मिली थी।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मिली 20 वर्षीय युवपी से उसके साथ हुई घटना की जानकारी ली।

घटना के खुलासे के लिए गठित की गई जांच टीम की अगवाई कर रहे अधीक्षक रोनना टायर ने कहा है कि यह 20 वर्षीय युवती पर एक बेहद खौफनाक हमला था, हम आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसके चलते पुलिस द्वारा सबूत इकट्ठा किया जा रहे हैं और हमलावर की प्रोफाइल तैयार की जा रही है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी ने उस इलाके में किसी पुरुष को संदिग्ध व्यवहार करते देखा है तो वह उसकी जानकारी पुलिस को दें ।

पुलिस के मुताबिक हमलावर की उम्र तकरीबन 30 साल है और श्वेत पुरुष के छोटे बाल है और हमले के समय उसने गहरे रंग के कपड़े पहने थे।Full View

Tags:    

Similar News