एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध जारी- चौथे दिन भी इंटरनेट बंद-विरोध प्रदर्शन..
राठीखेड़ा में स्थापित की जा रही एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में उतरे किसानों का प्रदर्शन जारी है।
हनुमानगढ़। राठीखेड़ा में स्थापित की जा रही एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में उतरे किसानों का प्रदर्शन जारी है। बवाल बंद होने के बावजूद आज चौथे दिन भी इंटरनेट बंद है। उपद्रव मामले में 107 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस ने 40 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया है।
शुक्रवार को भी राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित टिब्बी यानी राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में शुरू हुआ किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है।ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच चौथे दिन भी इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद पड़ी हुई है। आज शुक्रवार को टिब्बी स्थित गुरुद्वारे में दोपहर 2:00 बजे कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलाई गई है।
आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि जब तक हनुमानगढ़ के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का यहां से ट्रांसफर नहीं हो जाता है, उस समय प्रशासन से वार्ता की कोई गुंजाइश नहीं है। उधर उपद्रव करने के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक 107 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से 40 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं। उधर महिलाओं ने पुलिस पर गोलियां चलाने का आरोप लगाते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा में गोलियों के खोल भी दिखाए हैं। पुलिस के डर से तमाम लोग अपने घरों पर ताला लगाकर रिश्तेदारों के यहां कूच कर गए हैं, जबकि अनेक लोगों ने गुरुद्वारा सिंह सभा में शरण लेते हुए अपनी रातें गुजारी है।