हिंसक हुआ आंदोलन- सुरक्षा बलों ने दागी गोलियां-12 नागरिकों की मौत

तकरीबन 200 व्यक्तियों में कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Update: 2025-10-02 05:07 GMT

नई दिल्ली। पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहा आंदोलन हिंसा में तब्दील हो गया है, आंदोलनकारियों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से की गई गोलीबारी में अभी तक कम से कम 12 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है, घायल हुए तकरीबन 200 व्यक्तियों में कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बृहस्पतिवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पिछले तीन दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो उठे हैं। मिल रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे पब्लिक के लोगों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा बल प्रयोग का सहारा लिया है।

प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से गोलियां चलाई गई है और प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आंसू गैस के गले धागे गए हैं।

सुरक्षा बलों के बल प्रयोग की चपेट में आकर मुजफ्फराबाद में पांच, धीरकोट में पांच तथा डडियाल में दो नागरिकों की मौत होना बताई जा रही है। प्रदर्शनकारियों के साथ हुई झड़प में कम से कम तीन पुलिस कर्मियों के भी मारे जाने की खबर मिल रही है।

प्रदर्शन की शुरुआत सरकार की ओर से मूलभूत मांगे पूरी नहीं करने को लेकर हुई थी, लेकिन अब यह आंदोलन पाकिस्तान सेना की ओर से की गई ज्यादतियों के खिलाफ व्यापक विरोध में बदल गया है।

स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों में कहा गया है कि क्षेत्र में लगातार शोषण हो रहा है और संसाधनों की लूट की जा रही है, जबकि लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नसीब नहीं हो रही है।

Tags:    

Similar News