जेल से बंदी हुआ फरार- जेल प्रशासन और पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

पुलिस इस मामले की जांच के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।;

Update: 2025-08-09 08:25 GMT

कानपुर। जिला कारागार में मर्डर के केस में बंद एक बंदी के फरार होने की जानकारी होने से जेल के अफसर और कर्मचारियों में हडकम्प मच गया। सीसीटीवी खंगाल लिये है लेकिन अभी तक कोई बंदी का सुराग न लग सका है।

गौरतलब है कि 8 जनवरी 2024 को पत्नी के अवैध सम्बंधों के शव में अपने 24 वर्षीय दोस्त इस्माइल की हत्या करने वाला असरूद्दीन जेल में निरूद्ध था। असरूद्दीन शुक्रवार की शाम को जेल से फरार हो गया और इसकी भनक किसी को भी नहीं हुई। जेल अधीक्षक को उस समय इस मामले की जानकारी हुई जब कैदियों की गिनती की जा रही थी। जानकारी मिलने के बाद जेल अधीक्षक बीडी पांडेय और अन्य लोग कैदी को ढूंढते रहे लेकिन उसका कोई पता न चल सका। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई।

कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। बंदी की तलाश में घर और रिश्तेदारों के यहां भी टीम भेजी गई है लेकिन अभी तक फरार बंदी को कोई पता न चल सका।Full View

Tags:    

Similar News