राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा की डायरिया से मौत, 35 लोग हुए बीमार

ग्रामीण पहाड़ के नीचे बने ठोड़ी से पानी लाते हैं जिसमें ऊपर से बहकर गंदा पानी भी मिल जाता है।;

Update: 2025-08-10 14:05 GMT

गौरेला, छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही डिस्ट्रिक्ट में स्थित गौरेला ब्लॉक के बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र छिंदपानी में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। बीमारी से अब तक एक व्यक्ति रज्जू बैगा की मौत हो चुकी है जबकि 35 लोग बीमार हैं। सभी पीड़ित गौरेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा रहे हैं।

डायरिया से प्रभावित सभी लोग विशेष पिछड़ी जनजाति व राष्ट्रपति दत्तक पुत्र बैगा समुदाय के हैं। बीमारी फैलने की मुख्य वजह गांव में साफ पीने के पानी की व्यवस्था का अभाव बताया जा रहा है। ग्रामीण पहाड़ के नीचे बने ठोड़ी से पानी लाते हैं जिसमें ऊपर से बहकर गंदा पानी भी मिल जाता है।

प्रशासन ने गांव में पानी के टैंक की व्यवस्था की है लेकिन वह पिछले तीन दिनों से खाली पड़ा हुआ है जिससे लोग मजबूरी में दूषित पानी पी रहे हैं।

छिंदपानी में हालात इतने गंभीर हैं कि आंगनबाड़ी केंद्र को ही अस्थायी अस्पताल में बदल दिया गया है जहां दवाइयों का स्टॉक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद हैं। स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया पर नियंत्रण के लिए दवाइयां, जागरूकता अभियान और अन्य उपाय शुरू कर दिए हैं लेकिन स्वच्छ पेयजल की स्थायी व्यवस्था न होने से खतरा बना हुआ है।

Tags:    

Similar News