सिंधु नदी के अब पाक को आकाश एवं पाताल में झटका देने की तैयारी
पाकिस्तान के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की तैयारी कर रहा है।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से की गई कार्यवाही अभी खत्म नहीं हुई है। जानकारी मिल रही है कि भारत सरकार अब आकाश और पाताल में पाकिस्तान को झटका देने के लिए उसके विमानों की अपने हवाई क्षेत्र में एंट्री बंद करने की तैयारी कर रहा है।
भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की जा रही कार्रवाई का सिलसिला और आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारी मिल रही है कि भारत सरकार अब पाकिस्तान के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की तैयारी कर रहा है।
हालांकि इसे लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन मुख्य बात यह है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद एनएससी की बैठक में पाकिस्तान ने भारत के विमान के लिए अपने हवाई क्षेत्र में रोक लगा दी थी।
मिल रही खबरों में कहा गया है कि भारत सरकार पाकिस्तान के जहाजों की बंदरगाहों पर आने पर रोक भी लगा सकती है। इसके साथ ही पाकिस्तानी विमान की हवाई क्षेत्र में एंट्री पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
यह सब घटनाक्रम ऐसे वक्त हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आतंकवादी हमले के आरोपियों को कड़ी सजा देने की बात कही है।