चस्के का फायदा उठाने की तैयारी- ओला, उबर व रैपिड का किराया दोगुना

केंद्र सरकार की ओर से मोटर व्हीकल अग्रीगेटर गाइडलाइंस 2025 जारी की गई है,;

Update: 2025-07-02 10:30 GMT

नई दिल्ली। ऑनलाइन बाइक एवं कार आदि गाड़ियां उपलब्ध कराकर लोगों को इसका चस्का डालने वाली ओला, उबर एवं रैपिडो आदि ने अब इस चस्के का फायदा उठाने की कवायत शुरू कर दी है। केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक अब यह कंपनियां पीक अवर्स में बेस किराए का 2 गुना तक वसूल कर सकेगी ।

दफ्तर आने जाने के टाइम या शाम के पिक आवर्त में ओला, उबर या रैपिडो की सेवाएं लेने वाले लोगों की जब पर बोझ डालने का मुकम्मल इंतजाम कर लिया गया है।

केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइंस के अंतर्गत ऐप बेस्ड टैक्सी कंपनियां अब पीक अवर्स में बेस फेयर का दो गुना तक किराया वसूल कर सकेंगी।

केंद्र सरकार की ओर से मोटर व्हीकल अग्रीगेटर गाइडलाइंस 2025 जारी की गई है, इसके अंतर्गत ओला, उबर, रैपीडो और इन ड्राइव जैसी कब कंपनियों को पीक अवर्स यानी व्यस्त समय के दौरान बेस किराए का दो गुना तक किराया वसूलने की परमिशन दी गई है।

पहले यह लिमिट 1.5 गुणा थी।Full View

Tags:    

Similar News