पोल्ट्री फार्म समेत चिकन की दुकानें बंद- जिंदा दफन की 50000 मुर्गियां

फ्लू की शिकायत मंत्री से नहीं करते और ना ही मामले की जांच हो पाती।;

Update: 2025-08-18 10:51 GMT

रामपुर। 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले पोल्ट्री फार्म तथा चिकन की दुकानों पर ताले लगवा दिए गए हैं, दो पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद तकरीबन 50000 मुर्गियां जेसीबी से गड्ढा खोदकर जिंदा ही दफन कर दी गई है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में उत्पन्न हुए बर्ड फ्लू के साए के बीच दो पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के वायरस की पुष्टि होने के बाद जेसीबी से गड्ढा खोदकर 50000 से भी ज्यादा मुर्गियों को जिंदा दफन कर दिया गया है।


पशुपालन विभाग और प्रशासन ने मिलकर 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सेंसेटिव जोन में स्थित मुर्गी फार्म तथा चिकन की दुकानें बंद करवा दी गई है। दफन की गई मुर्गियों से अगर बदबू नहीं फैलती तो शायद गांव वाले मुर्गियों में बर्ड फ्लू की शिकायत मंत्री से नहीं करते और ना ही मामले की जांच हो पाती।

पशुपालन विभाग की ओर से की गई जांच में पता चला है कि जुलाई महीने के आखिरी हफ्ते में उत्तराखंड की गोला रेंज की एक नदी में कुछ मरे हुए पक्षी मिले थे, इसके बाद मरे हुए बगुले भी पाए गए थे।

आशंका जताई गई है कि मुर्गियों में फैला बर्ड फ्लू उत्तराखंड के रास्ते उत्तर प्रदेश में आया है।Full View

Tags:    

Similar News