आतंकियों की तलाश में पुलिस के उत्तरी कश्मीर में छापे- सेना का भी....
संयुक्त टीम द्वारा इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।;
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में आतंकियों की मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा जगह-जगह छापा मार कार्यवाही की जा रही है। उधर सांबा जनपद के एक गांव में आतंकी गतिविधि दिखाई देने के बाद सेना का भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।
शनिवार को जम्मू कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा राज्य के केंद्रीय एवं नॉर्थ कश्मीर के बारामूला, सोपोर, हंदवाड़ा, गांदरबल और श्रीनगर समेत कई इलाकों में बड़े पैमाने पर छापामार कार्रवाई की जा रही है।
यह छापामार कार्यवाही आतंक से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में आरंभ की गई है। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को इलाके में आतंकियों के मूवमेंट की जानकारी हाथ लगी थी, जिसके बाद बड़े पैमाने पर यह कार्रवाई शुरू की गई है।
उधर सांबा जनपद के एक गांव में टेरर एक्टिविटी दिखाई देने के बाद सक्रिय हुई सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम द्वारा इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। अभियान के अंतर्गत आतंकवादियों की सतर्कता के साथ तलाश करते हुए उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।