स्ट्रीट डॉग के काटने से चली गई पुलिस इंस्पेक्टर की जान-पूरे शरीर में..

इंस्पेक्टर के रिश्तेदारों ने बताया है कि उन्हें डॉग्स पालने का बहुत शौक था, उनके फार्म हाउस में भी अनेक डॉग थे,

Update: 2025-09-24 07:03 GMT

अहमदाबाद। ड्यूटी पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर की स्ट्रीट डॉग के काटने से हुए रेबीज की चपेट में आकर मौत हो गई है। जांच में पता चला है कि कुत्ते के काटने की वजह से रेबीज का इन्फेक्शन उनके पूरे शरीर में फैल गया था।

अहमदाबाद सिटी पुलिस के 50 वर्षीय इंस्पेक्टर वनराज सिंह बंजारिया की रेबीज की चपेट में आने से मौत हो गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर को केडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। इस दौरान की गई जांच में पता चला था कि इंस्पेक्टर के शरीर में रेबीज का इन्फेक्शन पूरी तरह से फैल गया था।

इंस्पेक्टर के रिश्तेदारों ने बताया है कि उन्हें डॉग्स पालने का बहुत शौक था, उनके फार्म हाउस में भी अनेक डॉग थे, कुछ दिन पहले ही वह एक स्ट्रीट डॉग को लेकर आए थे, इसी डॉग के काटने से उनके पैर के नाखून में चोट लगी थी।

हालांकि इंस्पेक्टर को या तो इसका पता नहीं चला था, या फिर उन्होंने स्ट्रीट डॉग के काटने को गंभीरता से नहीं लिया था। बीते दिन की दोपहर इंस्पेक्टर को अचानक तेज बुखार आया इसके बाद उन्हें हाइड्रोफोबिया और एरोफोबिया हुआ जिसके बाद उनकी तेजी से हालत बिगड़ती चली गई।

पहले एक निजी अस्पताल में इंस्पेक्टर को भर्ती कराया गया, हालत बिगड़ने पर उन्हें केडी हॉस्पिटल रेफर किया गया। इलाज के बावजूद उनकी हालत बिगड़ती चली गई और कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।Full View

Similar News