पुलिस ने ढूंढ निकाला चोरी हुआ मोहर्रम का घोड़ा-जीजा साले ने किया था चोरी

राजधानी के तालकटोरा कर्बला से चोरी हुए ईरानी नस्ल के दुलदुल घोड़े को पुलिस ने दौड़-धूप करते हुए बरामद कर लिया है। चार दिन बाद उन्नाव जनपद से बरामद हुए मोहर्रम के घोड़े को जीजा साले ने मिलकर चोरी किया था।

Update: 2025-12-30 10:04 GMT

लखनऊ। राजधानी के तालकटोरा कर्बला से चोरी हुए ईरानी नस्ल के दुलदुल घोड़े को पुलिस ने दौड़-धूप करते हुए बरामद कर लिया है। चार दिन बाद उन्नाव जनपद से बरामद हुए मोहर्रम के घोड़े को जीजा साले ने मिलकर चोरी किया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। की गई घोषणा के मुताबिक अब पुलिस को घोड़ा ढूंढने पर ₹50000 का इनाम भी मिलेगा। 

 राजधानी पुलिस ने तालकटोरा कर्बला से चार दिन पहले चोरी हुए ईरानी नस्ल के दुलदुल घोड़े को लगातार भागदौड़ करते हुए उन्नाव जनपद के मौरांवा गांव से बरामद कर लिया है। राजधानी पुलिस ने तालकटोरा कर्बला से मोहर्रम का घोड़ा चोरी होने की घटना के बाद इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे, जिनकी फुटेज में एक चोर कर्बला से चोरी किए गए घोड़े को लेकर जाता हुआ दिखाई दिया था। इस दौरान चोर घोड़े के पीछे चल रहा था।

 पुलिस ने इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी और वारदात के वक्त इलाके में सक्रिय मोबाइल नंबरों को भी खंगाला और दौड़ धूप करते हुए उन्नाव के मोरांवा गांव में एक आरोपी तक जा पहुंची। पुलिस ने आरोपी छोटू को 28 दिसंबर की रात गिरफ्तार किया, उसकी पहचान 25 वर्षीय छोटू वर्मा पुत्र रामू वर्मा के रूप में हुई। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले कर्बला तालकटोरा क्षेत्र में काम करता था, जिससे दुलदुल घोड़े के अस्तबल तथा वहां तक आने जाने के रास्ते एवं आसपास के माहौल की पूरी जानकारी थी।इसी जानकारी के आधार पर उसने अपने साले फिरोज उर्फ भैया के साथ मिलकर घोड़े की चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी छोटू ने बताया कि चोरी किए गए घोड़े को उसने उन्नाव में एक कारोबारी को डेढ़ लाख रुपए में बेचा था।

पुलिस उसकी निशान देही पर आज सवेरे उन्नाव के मोरांवा गांव पहुंची और वहां से घोड़े को बरामद कर लिया। घोड़ा सकुशल है और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बरामद किए गए मोहर्रम के घोड़े को सैयद फैजी के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब घोड़ा खरीदने वाले कारोबारी की भूमिका की भी जांच कर रही है। उधर कर्बला राजाजीपुरम के पूर्व मुतवल्ली सैयद फैजी ने बताया है कि घोड़ा चोरी होने के बाद उसे खोजने वाले को ₹50000 के इनाम की घोषणा की गई थी, पुलिस ने घोड़े को ढूंढ कर खोज निकाला है, इसलिए इनाम की रकम पुलिस को दी जाएगी।

Tags:    

Similar News