GST की नई दरें लागू होने की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करेंगे पीएम
नरेंद्र मोदी देश के अपने संबोधन में किस विषय को लेकर देशवासियों के साथ बात करेंगे?
नई दिल्ली। जीएसटी की नई दरें लागू होने की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम अपना संबोधन देंगे, उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री जीएसटी की नई दरें लागू होने को लेकर बात कर सकते हैं।
रविवार की शाम 5:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हुए अपना भाषण देंगे। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अपने संबोधन में किस विषय को लेकर देशवासियों के साथ बात करेंगे?
लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी की नई दरें लागू होने को लेकर देशवासियों के साथ बात कर सकते हैं। इसके अलावा देश में शुरू हो रहे फेस्टिवल सीजन के लिए प्रधानमंत्री द्वारा स्वदेश के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की अपील भी की जा सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी इस्तेमाल का जिक्र देश के मणिपुर, बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश की यात्राओं के दौरान कर चुके हैं।