बोले PM- किसान हितों से समझौता नहीं- मैं कीमत चुकाने को तैयार
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोगुनी टैरिफ के ऐलान से जोड़कर देखा जा रहा है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लागू किए गए 25% तारीफ को लेकर कहा है कि हमारे लिए अपने देश के किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है, मुझे पता है कि व्यक्तिगत रूप से मुझे इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, परंतु मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के किसानों का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसान भाइयों, पशुपालकों तथा मछुआरे भाई बहनों के हितों के साथ कभी भी कोई समझौता नहीं करेगा।
उन्होंने कहा है कि मुझे इस बात का अच्छी तरह से पता है कि व्यक्तिगत रूप से मुझे इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी परंतु मैं इसके लिए सहज रूप से तैयार हूं, मेरे देश के मछुआरों के लिए तथा मेरे देश के पशुपालकों के लिए आज भारत पूरी तरह से तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित को लेकर दिए गए इस बयान को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोगुनी टैरिफ के ऐलान से जोड़कर देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज यानी 7 अगस्त से 25% टैरिफ लगना शुरू हो गया है, इससे भारतीय सामान अमेरिकी बाजार में पहुंचकर महंगे हो जाएंगे, जिससे भारतीय आइटम की वहां पर डिमांड कम हो सकती है।
टैरिफ में बढ़ोतरी के बावजूद यदि अमेरिका में भारतीय सामान की डिमांड कम नहीं होती है तो यह डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका होगा।