PNB में जमीन सूंघती मिली PM सीएम की तस्वीर-निलंबित कर ली गार्ड की बलि
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर कितने समय से जमीन पर पड़ी हुई थी?;
मुजफ्फरनगर। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जमीन पर तस्वीरें पड़ी मिलने की शिकायत के बाद मची गहमागहमी के बीच गार्ड को निलंबित कर मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की गई है।
जिला मुख्यालय की हनुमान चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें जमीन पर पड़ी मिलने का मामला सामने आया है।
शहर के दो नागरिक दीपक पुंडीर और विनय पवार जब बैंक में किसी कामकाज के सिलसिले में पहुंचे थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की तस्वीरों को जब जमीन पर पड़े देखा तो उन्होंने मामले की तस्वीरें खींचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई।
इस बीच आरोप है कि शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने शिकायतकर्ताओं को अवांछित तत्व करार देते हुए इस मामले में सेवानिवृत्ति सैनिक अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है।
दोनों शिकायतकर्ताओं ने गार्ड के निलंबन को लेकर अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने का निर्णय लेते हुए कहा है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच और सीसीटीवी फुटेज जांच की मांग करेंगे।
उन्होंने कहा है कि इस बात का पता लगाया जाना जरूरी है कि आखिर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर कितने समय से जमीन पर पड़ी हुई थी?
उन्होंने निलंबित किए गए गार्ड को इस मामले में निर्दोष बताते हुए उसके निलंबन को रद्द करने की मांग उठाई है।