नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से पिकअप पलटी- दो बच्चों की मौके पर मौत
इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला।
करनाल। कुरुक्षेत्र- करनाल बॉर्डर पर नेशनल हाईवे पर ट्रक से हुई टक्कर के बाद पिकअप हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है, जिनमें एक लड़का तथा एक लड़की शामिल है। घायल हुए कई अन्य लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सोमवार को मिल रही सूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले तकरीबन दर्जन भर से भी अधिक लोग पिकअप में सवार होकर पंजाब से आ रहे थे, जैसे ही उनकी गाड़ी करनाल- कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर नेशनल हाईवे- 44 पर स्थित काशु दबे के पास पहुंची वैसे ही सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक के साथ पिकअप की टक्कर हो गई।
टक्कर लगते बेकाबू हुई पिकअप सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोग पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए पलटी पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए, इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला।
इस दौरान 6 साल की संध्या पुत्री राजेंद्र तथा 5 साल के रोहित पुत्र जोगिंदर की मौत हुई मिली, पुलिस ने अन्य घायलों को नीलोखेड़ी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक लड़के और लड़की के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।