राणा पब्लिक स्कूल में लगे शिविर में लोगों ने रक्तदान कर किया महादान

बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी करते हुए रक्तदान के रूप में महादान किया।;

Update: 2025-05-12 11:37 GMT

मुजफ्फरनगर। बुद्ध पूर्णिमा के पावन मौके पर राणा पब्लिक स्कूल में आयोजित किए गए एक दिवसीय रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमडी और उन्होंने उत्साह के साथ रक्तदान के रूप में महादान किया।


सोमवार को शहर के राणा पब्लिक स्कूल में मरहूम लियाकत अली एवं मरहूमा आमना खातून की याद में बुद्ध पूर्णिमा के पावन मौके पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

अलकनंदा ब्लड बैंक मुजफ्फरनगर के सहयोग से राणा पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित किए गए शिविर का उद्घाटन रालोद जिला अध्यक्ष संदीप मलिक और विद्यालय अध्यक्ष पूर्व विधायक नूर सलीम राणा ने संयुक्त रूप से किया।


रक्तदान शिविर में नगर के गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी करते हुए रक्तदान के रूप में महादान किया।

रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर राणा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष एवं अलकनंदा ब्लड बैंक प्रबंधन की ओर से शिविर में अपना योगदान देने वालों का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस, हाजी जियाउररहमान भट्टे वाले, वरिष्ठ अधिवक्ता मुनव्वर हुसैन वरिष्ठ अधिवक्ता असदजमा, वरिष्ठ अधिवक्ता मुर्तजा राणा, पैगाम ए इंसानियत संस्था के अध्यक्ष आसिफ राही, गौहर सिद्दीकी, दिलशाद पहलवान, पूर्व भाकियू टिकैत शाहिद आलम पप्पू, वहलना ग्राम प्रधान गुलाब चौधरी, संधावली ग्राम प्रधान बबलू अंसारी, पूर्व संधावली ग्राम प्रधान बाबू अंसारी, शान जैदी वहलना, हिलाल जैदी संधावली, पूर्व प्रधान सूजडू जुनेद राणा, सूजडू ग्राम प्रधान मेहताब राणा, गुलफाम उर्फ पप्पू राणा सूजडू, हाजी फैज उर्फ पप्पू राणा, शादाब राणा सूजडू, शादान राणा सूजडू, नफीस इंजीनियर सूजडू, डॉक्टर कामरान राणा, डॉक्टर वसीम राणा तथा अमन रोलिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड एवं राणा पब्लिक स्कूल से जुड़ा स्टाफ मौजूद रहा।Full View

Tags:    

Similar News