ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत- परिजनों ने किया जमकर हंगामा
मौके पर पहुची पुलिस को पीड़ित परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित सिंह के खिलाफ तहरीर दी है।;
आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली स्थित रामा हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि पित्त की पथरी के ऑपरेशन में डॉक्टर अमित सिंह ने लापरवाही बरती, जिससे आज मरीज की हालत खराब हुई और उसकी वाराणसी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी के अनुसार घटना से आक्रोशित लोगों ने रामा हॉस्पिटल के सामने शव को रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस को पीड़ित परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित सिंह के खिलाफ तहरीर दी है।
तहरीर में जीयनपुर थाना क्षेत्र के कन्जरा दिलसादपुर गांव निवासी विन्दू देवी पाल ने आरोप लगाया है कि उनके पति भुवाल चौहान की पित्त की थैली में पथरी थी और 16 जून 2025 को इलाज के लिए वे रामा हॉस्पिटल ले गए, जहाँ डॉक्टर अमित ने कहा कि यह एक साधारण ऑपरेशन है और मरीज जल्द ही ठीक हो जाएगा। ऑपरेशन की अनुमति लेने के बाद उसी दिन भर्ती कर ऑपरेशन कर दिया गया।
ऑपरेशन के बाद उनकी हालत बिगड़ती गई, लेकिन इसके बावजूद डॉक्टरों ने मरीज को 20 जून को डिस्चार्ज कर दिया और कहा कि घर पर आराम करने से सब ठीक हो जाएगा। लेकिन मरीज की स्थिति और खराब हो गई। परिजन मरीज को लेकर वाराणसी के निजी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि रामा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने न तो सही तरीके से जांच की और न ही ऑपरेशन के बाद इलाज में गंभीरता दिखाई। सिर्फ़ पैसे कमाने की लालच में मरीज की जान से खिलवाड़ किया गया।
क्षेत्राधिकारी शुभम तोड़ी ने कहा कि परिजनों की तहरीर ले ली गई है और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषीजनों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।