स्लीपर बसों के संचालक पर ब्रेक से यात्री परेशान- चक्का जाम की वार्निंग

प्रदेश भर में ऑल इंडिया परमिट वाली स्लीपर बसों का संचालन बंद हो गया है।

Update: 2025-10-31 11:07 GMT

जयपुर। स्लीपर बसों में आग लगने की घटनाओं में अनेकों लोगों की जान जाने के बाद हरकत में आए परिवहन विभाग ने ऑल इंडिया परमिट वाली स्लीपर बसों के संचालक पर ब्रेक लगा दिया है। 7000 बसों पर ब्रेक लगने से यात्री परेशान है। स्लीपर बसों का संचालन बंद होने से गुस्साएं आपरेटर्स ने चक्का जाम की वार्निंग दी है।

प्रदेश भर में ऑल इंडिया परमिट वाली स्लीपर बसों का संचालन बंद हो गया है। परिवहन विभाग की ओर से स्लीपर बसों के बंद करने की यह कार्यवाही लगातार बसों में आग लगने और उसमें अनेकों लोगों की जान जाने के बाद की गई है।

जयपुर के जोधपुर और कोटा सहित अन्य जनपदों में संचालित होने वाली स्लीपर बसें खड़ी हो गई है। ट्रैवल एजेंसियों ने स्लीपर बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी है, जिससे पैसेंजर को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


पिछले दिनों स्लीपर बसों में हुए हादसे के बाद हरकत में आए परिवहन विभाग द्वारा नियमों का उल्लंघन मिलने पर कई बसों के चालान काटे गए हैं और दर्जनों गाड़ियां सीज की गई है, इससे ऑल इंडिया टूरिस्ट बस ओनर एसोसिएशन में नाराजगी है।

परिवहन ऑपरेटर का कहना है कि परिवहन विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई को नहीं रोका गया तो स्टेज कैरिज और कांटेक्ट कैरिज परमिट वाली बसें भी हड़ताल में शामिल हो जाएंगी। राजस्थान बस आपरेटर एसोसिएशन ने 2 नवंबर से चक्का जाम की वार्निंग दी है।Full View

Similar News