आबादी के पास जंगली हाथी की चहल कदमी- दहशत में सूखा लोगों का हलक

आबादी के नजदीक पहुंचे जंगली हाथी का कुछ स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Update: 2025-11-01 10:19 GMT

बिजनौर। सूखा स्रोत के पास आबादी के नजदीक जंगली हाथी की चहल कदमी को देख दहशत में आए लोगों के हलक सूख गए हैं। आबादी के नजदीक हाथी के पहुंचने की खबर फैलते ही लोग अपने घरों में दुबक गए हैं।

जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के पुराना कालागढ़ स्थित सूखा स्रोत में आबादी के नजदीक जंगली हाथी के दिखाई देते ही स्थानीय लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई है।

आबादी के नजदीक जंगली हाथी के पहुंचने की खबर मिलते ही लोग अपने घरों के भीतर दुबक गए और इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। आबादी के नजदीक पहुंचे जंगली हाथी का कुछ स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में सूखा स्रोत के पास जंगली हाथी की चहल कदमी देखी जा रही है। आबादी के नजदीक जंगली हाथी के आने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को देते हुए इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सूखा स्रोत और आसपास के इलाकों में अब जंगली जानवरों का आना और जाना आम बात हो गई है। हाथी, सूअर और अन्य जंगली जानवर खाने पीने की चीजों के लालच में गांव के पास तक पहुंच जाते हैं, जिससे फसलों के साथ लोगों को अपनी जान का खतरा बना रहता है।Full View

Similar News