पैसेंजर की फ्लाइट में केबिन क्रू से बदसलूकी- किया गया गिरफ्तार
आरोप है कि इस दौरान पैसेंजर ने धार्मिक नारे भी लगाए।
कोलकाता। राजधानी दिल्ली से पैसेंजर लेने के बाद उड़ान भर के कोलकाता आ रही इंडिगो फ्लाइट में केबिन क्रू के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। कोलकाता पहुंचने के बाद पैसेंजर को सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया गया है।
बुधवार को इंडिगो एयरलाइंस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि देश की राजधानी दिल्ली से उड़ान भरने के बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता आ रही इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर द्वारा केबिन क्रू के साथ बदसलूकी की गई।
1 सितंबर की होना बताई गई इस घटना की जानकारी देते हुए इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बताया गया है कि फ्लाइट के केबिन क्रू के साथ बदसलूकी करने का आरोपी पैसेंजर नशे की हालत में था। आरोप है कि इस दौरान पैसेंजर ने धार्मिक नारे भी लगाए।
विमान में हुए हंगामे के बाद फ्लाइट के कोलकाता पहुंचते ही दारू पीकर हंगामा करने वाले पैसेंजर को सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया गया है।