पप्पू यादव का महागठबंधन पर वार- 12 सीटों पर दो-दो उम्मीदवार
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने टिकट बंटवारे को बताया अव्यवस्थित, बोले—कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा, भ्रम की स्थिति बनी।
नई दिल्ली। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार में महागठबंधन की रणनीति और टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन जिस तरह से उम्मीदवारों का चयन कर रहा है, वह समन्वय की कमी और आंतरिक अव्यवस्था को दर्शाता है।
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि, “राज्य में 12 स्थानों पर महागठबंधन ने दोहरे उम्मीदवार उतारे हैं। क्या इस तरह कोई गठबंधन सफल हो सकता है?” उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि गठबंधन में एकजुटता की कमी और संगठनात्मक भ्रम व्याप्त है। उन्होंने आगे कहा कि, “गठबंधन की जिम्मेदारी जिनके हाथों में है, उन्हें समन्वय स्थापित करने की जरूरत है। जिस तरह से टिकट का बंटवारा हुआ है, वह पूरी तरह कार्यकर्ताओं की भावना के खिलाफ है। इससे न केवल भ्रम की स्थिति बनी है, बल्कि जमीनी कार्यकर्ताओं का मनोबल भी टूट गया है।”
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पप्पू यादव का यह बयान आने वाले चुनाव में महागठबंधन के भीतर असंतोष को और हवा दे सकता है।