सामने आया पाक का नापाक व कुत्सित चेहरा-विमान में चीख पुकार- फिर भी..
श्रीनगर जा रही फ्लाइट को ओलावृष्टि के कारण भीषण टर्बूलेंस में फंसने के बावजूद पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस के इस्तेमाल की इजाजत से इनकार कर दिया,;
नई दिल्ली। राजधानी से उड़ान भरने के बाद श्रीनगर जा रही फ्लाइट को ओलावृष्टि के कारण भीषण टर्बूलेंस में फंसने के बावजूद पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस के इस्तेमाल की इजाजत से इनकार कर दिया, जबकि फ्लाइट में सवार पैसेंजर में बुरी तरह से चीख पुकार मची हुई थी।
शुक्रवार को पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक राजधानी दिल्ली से चलकर श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट जिस समय अमृतसर के ऊपर से होकर गुजर रही थी तो उस समय वातावरण में हो रही ओलावृष्टि की वजह से विमान उड़ा रहे पायलट ने हल्का टर्बूलेंस महसूस किया।
पायलट ने तुरंत पैसेंजर के जीवन को ध्यान में रखते हुए लाहौर स्थित एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कांटेक्ट कर खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान के एयर स्पेस में घुसने की इजाजत मांगी, लेकिन लाहौर एटीसी ने पायलट को साफ मना कर दिया। जिसके चलते पायलट को अपनी फ्लाइट को निश्चित रूट पर आगे बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा। आगे जाकर फ्लाइट गंभीर टर्बूलेंस की चपेट में आ गई, जिससे फ्लाइट जोर-जोर से हिलने डुलने लगी। घटना के समय फ्लाइट में 227 यात्री थे जो तेज झटकों के कारण बुरी तरह से चीख रहे थे।