PM के भाषण से हिला पाक-बोला मोदी का भाषण तनाव बढ़ने वाला
PMनरेंद्र मोदी की ओर से बीते दिन राजस्थान में दिए गए भाषण से बुरी तरह हिले पाकिस्तान ने PM के भाषण को भड़काऊ करार देते हुए इसे तनाव बढ़ने वाला बताया है।;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीते दिन राजस्थान में दिए गए भाषण से बुरी तरह हिले पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री के भाषण को भड़काऊ करार देते हुए इसे तनाव बढ़ने वाला बताया है।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी द्वारा बीते दिन बृहस्पतिवार को राजस्थान के बीकानेर में आयोजित की गई जनसभा के दौरान दिए गए भाषण से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को भड़काऊ करार देते हुए जारी किये प्रेस नोट में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल राजस्थान में दिया गया भाषण तनाव बढ़ने वाला है। पाकिस्तान का कहना है कि वह एक संप्रभु राष्ट्र को सैन्य कार्यवाही की धमकी नहीं दे सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के बीकानेर के पलाना में हुई जनसभा के दौरान कहा था कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। लेकिन हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है।