पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन-मिसाइल से किया हमला, कई घर, वाहन....
ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया, जिसमें कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।;
जम्मू, पाकिस्तान की सेना ने शनिवार सुबह जम्मू शहर में कुछ हिस्सों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया, जिसमें कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह जम्मू शहर में कई धमाके सुने गये और सायरन बजने लगे। पाकिस्तान ने जम्मू शहर में सैन्य प्रतिष्ठानों के करीबी इलाकों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। अधिकारियों ने कहा, “ हाड़ी कॉलोनी, नगरोटा, नेहरू मार्केट और रूप नगर इलाकों में कई घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है।”
अधिकारियों के अनुसार यह हमला ड्रोन और मिसाइलों के उपयोग से भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के पाकिस्तान की सेना के प्रयासों को भारत द्वारा विफल करने के एक दिन बाद हुआ।
उन्होंने बताया कि जम्मू- सांबा, ऊधमपुर और नगरोटा इलाकों में भी ड्रोन देखे गये और ध्वस्त किया गया। हवाई उपकरणों ने रात भर जम्मू हवाई अड्डे और सेना, वायु सेना और अर्धसैनिक प्रतिष्ठानों के आसपास के इलाकों जैसे रणनीतिक स्थानों पर हमला करने का प्रयास किया।
इस बीच, जम्मू और सांबा जिलों के सुचेतगढ़ तथा रामगढ़ सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से भारी गोलाबारी जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने सीमावर्ती राजौरी शहर पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, “ राजौरी शहर से कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है, जिनमें एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल है।”
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुये आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।