स्कूल विलय का विरोध मुखर- ग्रामीण ने खुद चलाई कक्षाएं- अब DM को..
अब शुक्रवार को ग्रामीणों की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
जौनपुर। स्कूलों के मर्जर का विरोध अब मुखर होने लगा है। स्कूल विलय का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में खुद कक्षाएं संचालित कर बच्चों को पढ़ाया। अब शुक्रवार को ग्रामीणों की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
बृहस्पतिवार को जौनपुर के पहितियापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय को दूसरे स्कूल में विलय करने का विरोध जारी रहा है। आठवें दिन भी जारी रहे आंदोलन के तहत आज ग्रामीणों एवं सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने विद्यालय में खुद बच्चों की कक्षाएं संचालित की।
इसके बाद गांव में बुलाई गई आम पंचायत में शामिल हुए सभी गांव वालों ने सरकार की स्कूल क्लोजर मर्जर नीति का पुरजोर विरोध किया। बैठक में फैसला किया गया कि संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल 4 जुलाई को स्कूल मर्जर के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा।
जिसमें विद्यालय को बंद नहीं करने और पहले की तरह स्कूल का संचालन जारी रखने की डिमांड की जाएगी।