विपक्ष का सदन में हंगामा- तोडा माइक- पलट डाली सचिव की टेबल
विपक्ष का सदन में हंगामा- तोडा माइक- पलट डाली सचिव की टेबल;
देहरादून। प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण के भराड़ीसैंण मैं 22 अगस्त तक के लिए शुरू हुए विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत में ही विपक्षी नेताओं ने सचिव की टेबल पलटने की कोशिश की। इस दौरान माइक तोड़ दिया गया और कांग्रेस विधायकों वेल में पहुंचकर कागज लहरायें।
मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण के भराड़ीसैंण में शुरू हुआ है। 19 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र के पहले ही दिन कानून व्यवस्था पर कांग्रेस के विरोध के चलते सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है।
सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामा कर रहे विपक्ष की नेताओं ने सचिव की टेबल पलटने की कोशिश की और इस दौरान माइक तोड़ दिया गया। वेल में पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने हवा में कागज लहरायें और लगातार प्रदर्शन करने के साथ नारेबाजी की। तीसरी बार सदन की स्थगन की अवधि को बढ़ाया गया है। विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही एक बार फिर से