ऑपरेशन सिंदूर -पाक ने फिर की जम्मू कश्मीर में फायरिंग- इंडियन आर्मी..

इंडियन आर्मी ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है।;

Update: 2025-05-08 04:30 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत की ओर से अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवादियों की तरह हरकत करते हुए पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात कायराना पूर्ण तरीके से जम्मू कश्मीर के चार इलाकों में गोलीबारी की है। इंडियन आर्मी ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में अंजाम दी गई एयर स्ट्राइक के बाद विश्व भर में हो रही किरकिरी से अपनी झेंप उतारने के लिए अब पाकिस्तान आतंकवादियों की तरह कायराना हरकत पर उतर आया है।

लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर के चार इलाकों में पाकिस्तान ने गोलीबारी की है। कूपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में की गई पाकिस्तान की गोलीबारी का इंडियन आर्मी की ओर से मुंह तोड़ जवाब दिया गया है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

इससे पहले भारत की ओर से मंगलवार को आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के नो ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए हैं, जिनमें आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने वाले जैश ए मोहम्मद के चीफ सुप्रीमों मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों के अलावा चार सहयोगी मारे गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News